Spread the love इनरव्हील क्लब अलीगढ़ मानसी ने कायमपुर स्थित वृद्धाश्रम मे वृद्ध महिलाओं के साथ मित्रता दिवस भजन कीर्तन करके एवं उन्हें वस्त्र, खाने पीने की वस्तुएँ तथा अन्य उनके उपयोग की वस्तुएँ करके मनाया। सभी सदस्यों ने बड़े उत्साह से उनके साथ अपना समय बिताया। वृद्ध महिलाओ को सबके साथ भजन कीर्तन करके बहुत आनंद आया। इस अवसर पर अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव, सचिव मीनाक्षी आनंद, आईएसओ नीरज द्विवेदी, आईपीपी उषा पांडे, कविता गुप्ता, मनीष अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, रेखा वार्ष्णेय, गुड़िया सिंह, अर्चना सिंह, छाया सिंह, ममता गुप्ता, मनोरमl सिंह आदि ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया। Post navigation गंगेरवाल जैन सभा महिला प्रकोष्ठ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया हरियाली तीज उत्सव एएमयू वीसी मो. गुलरेज ने किया जी20 गार्डन का उद्घाटन