Spread the love इनरव्हील क्लब लाईम लाईट अलीगढ़ के द्वारा सियाराम वृद्ध आश्रय गृह बारोंला अलीगढ़ में वृद्धजन को चिलचिलाती गर्मी के चलते हुए वाटर कूलर सहित अनाज, बिस्कुट, आटा आदि घरेलू दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्रदान की गई। इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने वृद्धजनों के साथ रुक कर समय बिताकर बुजुर्गों का हालचाल भी जाना। इस मौके पर अध्यक्ष रेनू गोस्वामी, सचिव, रीता वार्ष्णेय,शीतल गुप्ता, रिचा,रीता,सीमा,शिखा, प्रभा,पारुल,पूनम,नीतू,संतोष, मंजू आदि उपस्थित रहे। Post navigation नेत्रदानी मायादेवी की उठावनी में नेत्रदान के लिए किया जागरूक अलीगढ़ संगठन विधानसभा कमेटियों के लिए तेजी से कर रहा कार्य:अमित जादौन