Spread the love अलीगढ़ मंजरी ने अपने प्रोजेक्ट रामघाट रोड स्थित एक होटल में जिला चेयरमैन संध्या गुप्ता के द्वारा पूरे किए। इस शुभ अवसर पर जिला चेयरमैन संध्या गुप्ता, एसी मेंबर डॉक्टर दिव्या लहरी, जिला ट्रेजरार ज्योति मित्तल, सीजीआर पूजा सोमानी को हमारी जेडपीसी लता गुप्ता व सुनीता वार्ष्णेय और उपाध्यक्ष रश्मि सुह्द व आईपीपी रत्नेश शाह ने सभी को पटका व माला पहनाकर स्वागत किया। इस प्रोजेक्ट में सभी बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इनरव्हील ब्रांड को प्रमोट करने के लिए मंजरी क्लब ने तीन छाते फूड वेंडर्स, प्रेस ठेलेवाले को दिए। एक छाता सीजीआर पूजा सुमानी द्वारा दिया गया। आई डब्ल्यूसी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए इनरव्हील के लोगों ऑटो रिक्शा ,बेन व स्कूटर पर भी लगवाए। पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत मंजरी क्लब ने इनरव्हील के लोगों के कपड़े की थैले भी वितरित किए। स्थाई प्रकल्प के तहत अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ ने दो परिवारों को महीने का राशन दिया। इसके साथ ही 2 बच्चों की स्कूल फीस जेडपीसी सुनीता वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष रश्मि सुह्द, कोषाध्यक्ष युक्ति अग्रवाल व जया वार्ष्णेय द्वारा दी गई। कार्यक्रम के अंत में सचिव निधि अरोड़ा व कोषाध्यक्ष युक्ति अग्रवाल ने पूजा सोमानी, लता गुप्ता ,सुनीता वार्ष्णेय, रश्मि सुह्द, सुषमा, शिखा, मोनिका ,प्रेरणा तोमर ,वंदना गुप्ता, माधवी ,सीनू ,जया ,संगीता, रूपम सहित अन्य सदस्य Post navigation रोडवेज बसों के अवैध ठहराव से यातायात व्यवस्था भंग जनपद अलीगढ़ में 4406603 पौधे किए जाएंगे रोपित