इनरव्हील मंडल 311 की 2 दिवसीय इंटरसिटी मीट का समापन विभिन्न कार्यशालाओं और रंगारंग कार्यक्रम के साथ बरेली में संपन्न हो गया।
मंडल अध्यक्ष नीलू सिंह धाकरे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ इमिजियेट पास्ट इंटरनेशनल इनरव्हील ट्रेजरार सरिता लुनानी डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन सुरुचि सक्सैना, मंडल सचिव ज्योति मित्तल, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार डॉक्टर नीलू मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। डिस्ट्रिक्ट एडिटर मीट ‘आलेख’ में पूरे डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न क्लब से आए क्लब एडिटर ने हाथ से बनाए क्लब न्यूज लेटर कवर पेज डिजाइन को प्रदर्शित किया। जिसमें ‘अलीगढ़ पहल क्लब ‘ की साधना वार्ष्णेय प्रथम रही और रैंप वाॅक के माध्यम से स्टेज पर अपना हुनर दिखाकर साधना वार्ष्णेय द्वितीय रही । डिस्ट्रिक्ट एडिटर मंजू पारिख के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम की कन्वीनर पीडीसी रेनू अग्रवाल एवं चेयरमैन सीमा अग्रवाल रहीं। डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार डॉ. नीलू मिश्रा द्वारा संचालित ट्रेजरार मीट ‘शगुन संचय’ में पूर्व इंटरनेशनल इनरव्हील ट्रेजरार सरिता लुनानी ने अपने अनुभव साझा किए और प्रतिभागियों ने अपनी शंकाओं का समाधान पूछा। क्लब के प्रपोज्ड बजट को डिस्प्ले किया और रैंम्प वॉक किया । प्रपोज्ड बजट कार्यक्रम में ‘अलीगढ़ पहल क्लब’ क्लब कोषाध्यक्ष रीता वार्ष्णेय प्रथम रही और रैंप वॉक में सांत्वना पुरस्कार मिला। दूसरे दिन डिस्ट्रिक्ट इंटरसिटी मीट “परिसंवाद” का आयोजन हुआ । जिसमें प्रतिभागी वक्ताओं ने युवाओं पर शोशल मीडिया के होने वाले प्रभाव पर अपने विचार रखे। कार्ड डेकोरेशन, दही हांडी डेकोरेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें ‘अलीगढ़ पहल क्लब’ की अध्यक्ष तनुजा गुप्ता ने दही हा॑डी डेकोरेशन मे सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में नेशनल एडिटर मीडिया मैनेजर 23 -24 पीडीसी सोनल बंसल, पीडीसी प्रतिभा मल्होत्रा, लता गोयल, साधना रस्तोगी, मीना शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस प्रकार बरेली में ‘इनर व्हील अलीगढ़ पहल’ ने अपना परचम लहराया। कार्यक्रम का आयोजन इनरव्हील क्लब बरेली साउथ एवं बरेली वेस्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंडल सचिव ज्योति मित्तल,अध्यक्ष तनुजा गुप्ता, ट्रेजरार रीता वार्ष्णेय और एडिटर साधना वार्ष्णेय उपस्थित रही।
