इनर व्हील क्लब अलीगढ़ मंजरी ने विष्णुपुरी में स्थित बेसिक स्कूल नंबर 14 में श्रीराधा- कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर बच्चों ने राधा- कृष्ण, सुदामा, बलराम ,रुक्मणी, का रूप धरकर जन्माष्टमी का उत्सव को दो गुना कर दिया। अध्यक्ष माधवी अग्रवाल ने कहा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन अवसर हमें भगवान श्री कृष्ण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के आलोक में श्रीमद् भागवत गीता के उपदेशों का स्मरण कराता है। कृष्णा रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुष, द्वितीय स्थान आयांश, तृतीय स्थान हर्ष , ने प्राप्त किया। राधा रूप सजा प्रतियोगिता में प्रथम सनाया, आविका द्वितीय स्थान, सुहानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खुशबू ,गुंजन, शिवानी अविका सुषमा, , राजवीर, हर्ष ,कनक आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मित्रता की सही परिभाषा समझने के लिए बच्चों ने भगवान कृष्ण सुदामा मिलन प्रसंग का वर्णन किया। अंत में भगवान का भोग लगाकर सबको प्रसाद वितरण किया गया।