53वें डिस्ट्रिक्ट असेंबली एंड अवॉर्ड सेरिमनी जो कानपुर में आयोजित की गई थी। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रेनू अग्रवाल द्वारा इन्हरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ मंजरी को उसके सेवा कार्य के आधार पर डायमंड पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रत्नेश शाह, अर्चना कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही क्लब की सीजीआर पूजा सोमानी को डिस्ट्रिक्ट से उनके अच्छे दिशानिर्देश के लिए भी पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर सचिव निधि, कोषाध्यक्ष वंदना, जेपीसी सुनीता, वासने जेपीसी लता, गुप्ता एडिटर अलका गर्ग सभी सदस्यों ने डायमंड पुरस्कार के लिए सराहना की।