Spread the love
इमाम हुसैन और करबला वालों की याद में ज़ाकिर नगर में अंजुमन आशिक़ाने हुसैन की तरफ़ से एक सबील लगाकर राहगीरों और अज़ादारों को पानी और शरबत पिलाया गया। इस मौके पर मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि प्यासों को पानी पिलाना सवाब है यह इमाम हुसैन की सुन्नत है। मौ. आदिल फ़राज़ ने कहा कि हम दुनिया को हुसैन का पैगाम देना चाहते हैं कि वह मोहब्बत और भाईचारे को आम करना चाहते थे। यह सबील लगाकर पानी पिलाना इस बात का सबूत है कि हम अमन के चाहने वाले और मोहब्बत के तलबगार हैं। इस मौके पर मो. फरहान, मो. हसीन खान मौ. अदनान खान, मौ. हसनेन खान मौ. शाहरूख मौ. फरहान ने मिलजुलकर सबील लगाई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *