
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार् प्रत्तिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी की मांग पर जिलाधिकारी ने तालानगरी व शहर के उद्यमियो के लिए सासनीगेट पर केम्प का आयोजन कराया जिसमे 2004 के बाद से लगे सभी उद्योगों को 10 वर्ष के लिए इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी की छूट मिलनी है। सासनी गेट केम्प में ऊद्योग विभाग ने कुछ पात्रता प्रमाणपत्र तो जारी किए परन्तु किसी भी केम्प में बिजली विभाग ने बिल व सीलिंग प्रमाणपत्र वेरीफाई नही किये और अंततः उद्यमी फिर बिजली विभाग के चक्कर काटने को बाध्य हैं जो काम केवल 5 मिनट का है, तालानगरी के संजय सिंह की सेक्टर 1 में नेशनल रबड़ इंडस्ट्री तालानगरी फेक्ट्री है, बताते हैं कि 2 महीने हो गए बिजली विभाग मूल कागज देखकर भी अभी तक वेरीफाई नही हुए। अंततः अफसर शाही अपने निजी स्वार्थ में प्रदेश की योगीजी की सरकार की नीति लागू करने में ही बहाने ढूढती है।