जिला स्तरीय ऊद्योग बन्धु बैठक की बैठक जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह की अध्यक्षता में सभागार हुई जिसका संचालन वीरेंद्र कुमार सँयुक्त आयुक्त ऊद्योग ने किया.जिसमें विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ व्यापारी संगठनों के नेता भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार् प्रत्तिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी ने ओद्योगिक नीति के अनुसार ऊद्योग को मिलने वाली इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में 10 वर्ष के लिए छूट का मुद्दा उठाया जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने 30 दिसम्बर 22 व 3 जनवरी 23 को सासनीगेट बिजली घर पर केम्प में सभी सम्बंधित विभागों को मौजूद रहकर उद्यमियों के साथ कार्यवाही कर छूट दिलाने को आदिशित किया। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही नगर निगम से विचार विमर्श कर ट्रांसफार्मर हटाने की आवश्यकता मेहसुस कर पहले अधिशासी अभियन्ता पंकज तिवारी को सर्वे कर प्रपोजल देने को आदिशित किया।कमल गुप्ता जिला अध्यक्ष ने गभाना में बसों का न रुकने का विषय उठाया।बैठक में नेकराम शर्मा, चंदर शेखर शर्मा, लल्लू सिंह, प्रेम बिहारी वैश्य ,इत्यादि उद्यमी नेता मौजूद रहे।