एन्जॉय क्लब मामू भांजा द्वारा बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज कैंडिल मार्च और मौन जूलूस का आयोजन किया गया। यह मार्च मामू भांजा रेडियो मार्केट से रेलवे रोड होते हुए मास्टर रेडियो तक निकाला गया। इस अवसर पर, एन्जॉय क्लब के कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने बांग्लादेश में हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की। कैंडिल मार्च में कोल विधायक अनिल पाराशर, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, एसोसिएशन के संरक्षक मास्टर ओमप्रकाश, अध्यक्ष विष्णू गुप्ता, महामंत्री गिर्राज महेश्वरी और अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी ने भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की।