
💥हिंदू धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व बताया जाता है इन चार महीनों में सभी प्रकार के शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है इस बार चातुर्मास की शुरुआत 29 जून को देवशयनी एकादशी से होगी जो कि 24 नवंबर तक माने रहेगा इन 4 महीनों में भगवान विष्णु पाताल लोक में निवास करते हैं ऐसी मान्यता है कि चातुर्मास में अनेक कठिन नियमों का पालन सभी व्रत इत्यादि धार्मिक कार्यों के रूप में करते हैं
💥वर्ष 2023 में दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होंगे जिनमें से सिर्फ एक ग्रहण भारत में दिखाई देगा साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को पड़ेगा यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसके बाद दूसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को पड़ेगा यह ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा चंद्र ग्रहण इस वर्ष 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 05 मई को पड़ेगा जो भारत में दिखाई नहीं देगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर शरद पूर्णिमा वाले दिन पड़ेगा यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा इसलिए यहां इसकी धार्मिक और ज्योतिषी मान्यताएं मानी जाएंगी इस दिन शरद पूर्णिमा का त्योहार भारतवर्ष में मनाया जाएगा
💥यह वर्ष किसानों के लिए खेत खलियानो के लिए बहुत अच्छा माना जाएगा इस वर्ष हमारे देश का मौसम बहुत अच्छा रहेगा इस वर्ष गर्मी बरसात और सर्दी तीनों अपने स्तर से अच्छी पड़ेगी देश में प्राइवेट नौकरियों के क्षेत्र में वृद्धि होगी सरकारी नौकरियों में अप्रैल के महीने से तेजी आने की उम्मीद रहेगी क्योंकि 21 अप्रैल 2023 से मेष राशि के बृहस्पति के आने से सरकारी नौकरियों में वृद्धि की उम्मीद है इस वर्ष विवाह शादी के मुहूर्त भी काफी अच्छे हैं इस वर्ष शादियों की भी खूब धूम रहेगी गर्मी और सर्दी दोनों में कुल मिलाकर बहुत अच्छे साए साहलग इस बार पढ़ रहे हैं जिससे विवाह शादी वाले नए जोड़ों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा
💥कोरोना महामारी को लेकर जो सरकार गाइडलाइंस जारी कर रही है उसको देखते हुए लोगों को थोड़ा सा सावधानी उठानी पड़ेगी बेवजह अपने घरों सेन निकलो किसी सार्वजनिक जगह पर जाने से व्यर्थ ही बचना होगा मास्क का प्रयोग और 2 गज की दूरी का प्रयोग आवश्यक रूप से करना होगा क्योंकि किसी भी प्रकार की छोटी सी लहतलाली हानिकारक सिद्ध होगी भारत के लोग आयुर्वेद के सहारे रोग से काफी टक्कर ले लेंगे 💥मैं आपको बता दूं 30 अक्टूबर 2023 को मीन राशि से निकलकर राहु मेष राशि में आएंगे और तुला राशि से निकलकर केतु कन्या राशि में आएंगे जो किसी भी प्रकार के रोग दोषो को बढ़ाने वाला ग्रह कहा जाता है अतः अक्टूबर तक नए-नए प्रकार की बिमारियों से लोग दूसरे देशो से आने वाले लोगों से अपना बचाव जरूर करना होगा खेलों के क्षेत्र में देश का मान सम्मान अवश्य बढ़ेगा क्योंकि मेष राशि का बृहस्पति और कुंभ राशि का शनि विशेष रूप से देश के लोगों के लिए लाभकारी स्थितियां को बनाएगा जिसके तहत लोगों को विशेष विशेष प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे इस वर्ष रोजगार कारोबार की स्थिति 2022 को देखते हुए काफी अच्छी पायी जाएगी लोगों को जातिवाद और नस्लवाद से दूर रहना चाहिए क्योंकि गोचर में जब कभी भी दो या दो से अधिक ग्रहों का संयोग होता है तब जातिवाद या नस्लवाद संबंधी दंगे फसाद हो की उम्मीद की जा सकती है जिसमें लोग आपसी सामंजस्य और भाईचारे का संदेश दें जिससे किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी को टाला जा सके
*🍁राशियों के हिसाब से देखा जाए तो मकर कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रकोप रहेगा ♦️मेष राशि में गुरु और राहु का गुरु चांडाल योग जो कि 30 अक्टूबर 2023 तक रहेगा जिसके कारण से मेष राशि के लोगों को निर्णय लेने में थोड़ी सी दिक्कत हो सकती है आपसी सामंजस्य घर परिवार के निर्णय को अपना आधार मानते हुए निर्णय ले
♦️ वृषभ राशि वाले लोगों को इस वर्ष रोजगार में काफी लाभ उन्नति के आसार बनेंगे वह विदेश यात्रा से भी नाम सम्मान प्राप्त कर सकते हैं
♦️मिथुन राशि वाले लोगों को इस वर्ष खेती लकड़ी टिंबर के कार्यों से फल सब्जी खाद्य पदार्थों से काफी लाभ की उम्मीद रहेगी प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी यह वर्ष काफी लाभ देगा
♦️ कर्क राशि वाले लोगों के लिए यह साल शुभ सूचना और सुख सुबिधाओं कि अनुभूतियों भरा रहेगा इस वर्ष कर्क राशि के लोगों के लिए नए-नए प्रकार की खुशहाली रोजगार नौकरी में उन्नति वृद्धि योग है जिन लोगों की विवाह शादियों में रुकावट हैं उन्हें भी इस साल लाभ होगा
♦️सिंह राशि वाले लोगों के लिए है यह साल मिलाजुला रहेगा उन्हें शिक्षा खेलकूद नौकरी और व्यवसाय के क्षेत्र में थोड़ा संघर्ष जरूर करना पड़ेगा परंतु वह लोग अपने मुकाम तक जरूर पहुंचेंगे हार्डवेयर बिल्डिंग मटेरियल कोयला खाद्य पदार्थ कपड़े के व्यवसायियों को विशेष लाभ की उम्मीद रहेगी
♦️कन्या राशि कन्या राशि के लोगों के लिए यह साल थोड़ा सा तनाव टेंशन कारी रहने की उम्मीद है उन्हें जुए सट्टे mcx दुर्घटना से बचना होगा वायदा कारोबार करने वाले लोगों को नुकसान की उम्मीद रहेगी इस वर्ष नियमित रोजगार और कारोबार पर ही टिके रहे बार-बार नौकरी बदलने की ना सोचे
♦️तुला राशि के लोगों के लिए यह वर्ष नौकरी रोजगार के नए आयामों को खोलेगा उन्हें लाभ और उन्नति प्राप्त होगा उनके भाग्य में वृद्धि की संभावनाएं हैं विदेश यात्रा की प्रबल योग बन रहे हैं इस राशि के लोगों को वाहन देखकर चलाना चाहिए और व्यर्थ लड़ाई झगड़े से बचना होगा
♦️ वृश्चिक राशि के लोगों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा इस राशि के लोगों को खाद बीज लकड़ी टिंबर बिल्डिंग मैटेरियल और फास्ट फूड सूखे मेवे का रोजगार लाभ और उन्नति दे सकता है प्रॉपर्टी डीलिंग से लगे लोगों को भी यह वर्ष लाभ देगा इन्हें दांपत्य जीवन पर विशेष ध्यान देना होगा इस वर्ष
♦️धनु राशि के लोगों के लिए यह वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में विवाह रोजगार आदि के क्षेत्र में लाभ उन्नति देगा इन्हें अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाना होगा केवल वाहन देखकर चलाए वयर्थ के तनाव और गलत ना डालने से बचें गलत संगति दिक्कत दे सकती है
♦️मकर और कुंभ राशि वाले लोगों की पूरे वर्ष शनि की साढ़ेसाती की ढैया रहेगी जिसके कारण से उन्हें जूए वायदा कारोबार पार्टनरशिप के कारणों से विशेष ध्यान देना होगा कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें लोहा कोयला हार्डवेयर पेंट रोजगार से इस वर्ष यह लोग लाभ उठा सकते हैं क्योंकि कुंभ राशि का इसवर्ष सही समय विशेष लाभकारी रहेगा वाहन दुर्घटना हार्ट अटैक की समस्या से बचना होगा
♦️मीन राशि के लोगों के लिए यह वर्ष मिलाजुला असर लेकर आएगा क्योंकि इस वर्ष 17 जनवरी से मीन राशि की साढ़ेसाती प्रारंभ हो रही है जो आर्थिक और मानसिक तनाव को बढ़ा सकती है ऐसे लोगों को ट्यूशन कोचिंग शिक्षा के क्षेत्र में मान सम्मान बढ़ेगा नाम होगा मैंने अपनी ख्याति के अनुरूप ही रोजगार करना चाहिए ऐसे लोगों को खाद्य पदार्थ के कारोबार हार्डवेयर पेंट लकड़ी का कारोबार रोजगार लाभ देगा.