विगत दिनों पूर्व तहसील इगलास के गांव तूरी की एक 17 साल की बिटिया आस्मीन पुत्री चुंगा खान का अपराधियों द्वारा बलात्कार व हत्या करने की आशंका पर जिला प्रशासन से काफी जद्दोजहद और प्रयास के बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर आसमीन के भाइ से मिलकर सांत्वना प्रकट की और उनसे कहा कि आपके साथ किसी भी हाल में अन्याय नहीं होने दिया जाएगा मै और मेरी बहुजन समाज पार्टी आप को न्याय दिलाने तकएवं उसके बाद भी आपके साथ खड़ी है।सलमान शाहिद ने कहा कि इस सरकार में बलात्कार और हत्या आम हो गई है। अपराधियों पर सरकार का खौफ नहीं है अगर इस तरह के अपराध और अपराधियों पर पुलिस ने कढ़ा अंकुश नहीं लगाया तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा एवं सलमान शाहिद ने पोस्टमार्टम कर रहे पैनल व डॉक्टर्स की टीम से निष्पक्ष रिपोर्ट को कहा व पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।