मुस्कुराहट की पहल NGO द्वारा लगातार अपने कार्यों से इंसानियत का उदाहरण देते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद हर शहर, क्षेत्र में कर रही है। रिशांक अग्रवाल संस्थापक ने बताया की प्रोजेक्ट -: “डोरेमोन”के अंतर्गत जरूरतमंद एवं रोड पर सोने वाले लोगों को खानपान की चीजें वितरित कर उनकी खुशियों की वजह लगातार बन रहे है।और इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत लखनऊ में एक बड़ा भोजन वितरण अभियान जरुरतमंद लोगों के लिए 02 मई 2023 को आयोजित किया जा रहा है।