Spread the love महानगर के शाहजमाल के कब्रिस्तानों व तालाबों में सालों से होते आ रहे अवैध कब्जों को ध्वस्त कराने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम समाज सुधार समिति के अध्यक्ष चाहत खान के द्वारा एक रिट उच्च न्यायालय हाईकोर्ट में दायर की गई थी। जिसमें उच्च न्यायालय ने अवैध भू-माफिया व कब्जेदारों को नोटिस देते हुए अवैध कब्जों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए थे। जिन पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर चाहत खान ने उच्च न्यायालय से पुन: भू-माफियाओं के खिलाफ नोटिस जारी करके तालाब तथा कब्रिस्तान की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। Post navigation एसवी कॉलेज में छह पाठ्यक्रम शुरू करने की राजभवन से मिली अनुमति के बाद,आरएमपीयू के कुलपति ने शासन को एसवी कॉलेज पर कंट्रोलर बैठाने को लिखा पत्र गंगेरवाल जैन सभा अलीगढ़ के अध्यक्ष राजीव जैन एवं मंत्री बने नीरज जैन