हैबिटेट सेंटर में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा , 2024 पखवाड़े के समापन समारोह व् जनपद स्तरीय सम्मान समारोह में जिले की अग्रणी समाजसेवी संस्था उड़ान सोसायटी को कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान करने हेतु उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के हाथों एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एमएलसी तारिक अनवर , एमएलसी ऋषिपाल सिंह ,भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ,जिलाधिकारी विशाख जी एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रखर सिंह की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया | संस्था की ओर से उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष डा.ज्ञानेंद्र मिश्रा एवं डायरेक्टर राकेश कुमार ने इस सम्मान को प्राप्त किया | डा.ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि संस्था भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन हर घर जल में क्रियान्वयन सहयोग संस्था (आई.एस ए ) के रूप में जनपद के 328 ग्राम पंचायतो में पेयजल के उचित उपयोग, रख-रखाव के साथ ही साथ स्वच्छता विषयक जन- जागरूकता का कार्य कर रही है | इस दौरान ग्राम की महिलाओं के द्वारा कचरे से बनाए गये वस्तुओं को स्टाल लगा कर प्रदर्शित भी किया गया | इस स्टाल का निरीक्षण करते हुये माननीय मंत्री महोदय, महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह सहित तमाम अतिथियों एवं अधिकारियो के द्वारा संस्था के कार्य की सराहना की गयी |