धर्म समाज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल प्रभारी प्रदीप रावत को फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया से अधिकृत उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर नंदनी रावत ने अलीगढ़ जिले का प्रेसिडेंट बनाया है। प्रबंधक संजय कुमार गोयल ने खुशी जाहिर करते हुए खेल प्रभारी को प्रदीप रावत को यूपी कॉर्डिनेटर द्वारा आया नियुक्ति पत्र प्रदान कर हार्दिक बधाई दी। संजय कुमार गोयल ने कहा स्कूल के खिलाड़ियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में जाने का अवसर मिलेगा और खेल स्कूलों में एडमिशन आदि की जानकारी मिलेगी। प्रबंधक संजय कुमार गोयल ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए स्कूल में ऐसे संसाधन है जिसमें खिलाड़ी किसी भी खेल में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए भारत देश में नाम रोशन कर सकते हैं।नवनियुक्त प्रेसिडेंट प्रदीप रावत ने जानकारी देते हुए कहा फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) के द्वारा संपूर्ण भारत में खेलो एवं शारीरिक शिक्षकों को बढ़ावा देने के लिए राज्य एवं जिले में समिति बनाकर खेलों में सुधार किया जा रहा है। पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ पीयूष जैन ने अलीगढ़ की कार्यकारिणी को मान्यता दे दी है जिसमें राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट कोच रिंकू दीक्षित को सेक्रेटरी बनाया है। पेफी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। शीघ्र ही अलीगढ़ की पूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। नवनियुक्त प्रेसिडेंट प्रदीप रावत को प्रधानाचार्या रचना गुप्ता, हेडमिस्ट्रेस पूजा जैन, रजनीश जैन, बृजभूषण सिंह ने हार्दिक बधाई दी।