Spread the love

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम धर्म समाज महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। धर्मसमाज महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। एनएसएस छात्र यतेंद्र कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश की व्याख्या सहज नहीं की जा सकती। उत्तर प्रदेश सिर्फ राज्य नहीं बल्कि प्रेम, मोक्ष, त्याग, वीरता और विकास का संदेश देता है। वहीं एनसीसी कैडेट्स द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से उत्तर प्रदेश में बिखरे विभिन्न प्रकार के रंगों को बड़े ही मनमोहक ढंग से समझाया गया।इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह, कोल विधायक अनिल पाराशर, शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा सभी ने यूपी दिवस की शुभकामनाएं दी। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने जनसामान्य की खुशहाली व उन्नति की कामना की। अपने उद्बोधन में अलीगढ़ की महिला स्वतंत्र संग्राम सेनानी कस्तूरी देवी के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अलीगढ़ के ऊपर कोर्ट पर 53 आजादी के दीवानों को फांसी दी गई। मुख्यमंत्री की अगुवाई में निवेश के मामले में उत्तर प्रदेश का कोई सानी नहीं है। अकेले अलीगढ़ को ही 13500 करोड़ से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *