महामहिम राज्यपाल पुरस्कृत व उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड अलीगढ़ के सहायक आई०टी जिला समन्वयक राहुल भाटी को राष्ट्रीय मैसेंजर ऑफ पीस स्टार अवार्ड यानी ( भारत के शांति दूत ) से सम्मानित किया गया। उनको ये अवार्ड भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। राहुल कुमार भाटी ने बताया ने बताया की विभिन्न सामाजिक सेवा तथा स्काउटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शांति दूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है उनको ये सम्मान के०पी शर्मा ( स्टेट चीफ कमिश्नर उड़ीसा ) , मधुसदन अवाला ( एडिशनल इंटरनेशनल कमिश्नर स्काउट ) , राजकुमार कौशिक ( निदेशक – भारत स्काउट और गाइड ) ने संयुक्त रूप से रूप राहुल भाटी को MOP स्कार्फ , प्रमाण पत्र , स्टार अवार्ड व रिंग बैज देकर ( राष्ट्रीय शांतिदूत पुरस्कार ) से सम्मानित किया। राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा पहली बार दिए गए इस पुरस्कार के लिए राहुल प्रदेश के तीसरे व देश के 20 वें व्यक्ति हैं जिनको यह सम्मान मिला है। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद राहुल ने अपने परिवारजनों , गुरुजनों , राष्ट्रीय मुख्यालय , प्रादेशिक मुख्यालय , जिला संस्था सहित उनको सहयोग करने वाले सभी लोगो का धन्यवाद दिया। राहुल की इस बड़ी उपलब्धि पर जनपदवासियों , परिवारजनों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।