Spread the love

बारिश का कहर सबसे ज्यादा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत में भारी बारिश के बाद आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

भारी बर्रिश के चलते देशभर में बाढ़ के हालत बने हुए हैं। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक आसमान से कहर बनकर बारिश बरस रही है। राहत और बचाव अभियान तेज करने के लिए सेना और एनडीआरएफ की कई टीम को तैनात किया गया है। आफत की इस बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में मचाई है। हालात इतने बद्तर हैं कि लोगों को रेस्क्यू करने के लिए NDRF के साथ-साथ सेना को भी उतारना पड़ा। इस वक्त हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में बारिश के बाद हालात बेकाबू बने हुए हैं।

दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ा

दिल्ली में यमुना का जल स्तर खतने के निशान को पार कर गया है। आज यमुना का पानी 206.32 मीटर के निशान से उपर चला गया है। खतरे की आशंका के मद्देनजर डूब क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचाया जा रहा है।हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बारिश का तांडव जारी। इन राज्यों में मौजूद कई नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के साथ-साथ 900 से अधिक सामान्य सड़कों को भी बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी-हिमाचल-उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *