आईआईएमटी कॉलेज में आईएमटी कॉलेज उदयन केयर शालिनी ट्रस्ट द्वारा फैलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत 120 छात्राओं का साक्षात्कार आयोजित किया गया। उदयन केयर पिछले 28 वर्षों से भारत के 15 राज्यों में 3000 से अधिक छात्राओं को आर्थिक सहायता एवं भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता आ रहा है। इसी के अंतर्गत उदयन शालिनी वेलफेयर कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए उत्तरदायित्व का निर्वहन करता है। इस कार्यक्रम की शुरुआत 2002 में 72 छात्राओं के साथ दिल्ली से शुरू हुई थी। यह 13 राज्यों के 32 शहरों में पहुंच चुका है। दिल्ली नॉर्थ जोन, साउथ, ईस्ट, मुंबई हैदराबाद तथा अलीगढ़ में भी आरंभ हो रहा है। यह कार्यक्रम बीपीएल वर्ग के अंतर्गत आने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को छात्रवृत्ति देता है साथ ही उनकी नौकरी पाने के लिए जरूरी निर्देशन भी उपलब्ध कराता है। अलीगढ़ में इस वर्ष छात्रवृत्ति के लिए 300 से अधिक छात्र नें लिखित परीक्षा दी थी जिनमें से 120 छात्राओं को साक्षात्कार के लिए आईएमटी परीक्षा में बुलाया गया। आईएमटी के सचिव पंकज महलवार ने बताया कि छात्रवृत्ति से प्रेरणा लेते हुए आई आईएमटी में भी छात्राओं को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इस प्रकार के कार्यक्रम उन छात्रों को अपने सपने पूरा करनें का मौका देती हैं जो संसाधनों के अभाव में अपने सपनों को पूर्ण करने से वंचित रह जाती हैं। शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल की निर्देशक एवं संयोजक अलीगढ़ चैप्टर शालिनी महलवार ने सभी छात्रों का उत्साह वर्धन किया तथा आए हुए सभी अतिथियों का अभिवादन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।