Spread the love वार्ष्णेय युवा संगठन उदय के तत्वाधान में आयोजित उदय प्रीमियम लीग। क्रिकेट टूर्नामेंट VYS UDAY कप सीजन 2 के पहले दिन उदय कैपिटल के बीच हुई भिड़ंत में उदय कैपिटल ने उदय पावर हिटर को 6 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। अपर जिलाधिकारी अमित कुमार भट्ट व एएसपी पुनीत द्विवेदी ने वेटिंग करके मैच का उदघाटन किया। टॉस जीतकर उदय पवार टीम ने पहले बल्लेबाजी की मैच में मैन ऑफ द मैच का ताज सौरभ के सिर पर सजा इस मौके पर राहुल गुप्ता स्क्रैप, अनुपम सज्जू, शैलेंद्र कुमार शैलु, गौरव एल्ड्रॉप, मिलिंद वार्ष्णेय, लकी बालाजी, लवनीश अटल, अंकित वार्ष्णेय, आशीष राजा, सुमित एस.के. मनीष मैक्स, तन्मय वार्ष्णेय, यश जलाली, अनुज गुप्ता, राजा पीएल, आदि मौजूद रहे Post navigation नेहरू युवा केंद्र ने चलाया कैच द रैन अभियान मण्डलायुक्त ने गेंहू खरीद व धान की खरीद के लम्बित भुगतान को लेकर की वीडियो कांफ्रेंसिंग