Spread the love वार्ष्णेय युवा संगठन उदय द्वारा खेल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के अंतर्गत उदय प्रीमियर लीग सीजन-2 क्रिकेट टूनामेंट का फाइनल मैच उदय डायमंड व उदय स्टील ड्रैगन्स के बीच खेला गया। इस 12 ओवर के रोमांचक मुकाबले में उदय डायमंड ने उदय स्टील ड्रैगन्स को 41 रन से शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की। उदय स्टील ड्रैगन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने आई उदय डायमंड के बल्लेबाज अभिषेक ने 30 गेंद पर 94 रन की पारी खेली। उन्होंने लगातार 5 छ्क्के लगाकर अपना अधर्शतक भी पूरा किया। उदय स्टील ड्रैगन्स की ओर से राहुल स्क्रैप ने 2 व कप्तान भुवनेश ने 1 विकेट लिए। 12 ओवर में 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदय स्टील ड्रैगन्स की ओर से लवलेश ने 14 बाल में 24 रन की पारी खेली। भुवनेश ने 15 बाल में 25 रन का योगदान दिया। निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी। उदय डायमंड की ओर से अभिषेक ने 3 विकेट और लकी ने 2 विकेट लेकर अपनी टीम को विजयी बनाया। अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी अभिषेक को दिया गया। सर्वाधिक रन बनाने पर गोल्डन बैट की ट्राफी भुवनेश ने अपने नाम की। सर्वाधिक विकेट लेकर ऋषभ ने गोल्डन बाल की ट्राफ़ी अपने नाम की। आज के मुख्य अतिथि रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक बरौली ठाकुर जयवीर सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम व खिलाडियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया टूर्नामेण्ट में शानदार अंपायरिंग के लिये संदीप वार्ष्णेय व रामेश्वर वार्ष्णेय को जानदार कमेंट्री के लिये संदीप घी, राजा पीएल को सम्मानित किया। आज मुख्य रूप से अनुपम वार्ष्णेय सज्जू, अमित सर्राफ, गौरव एल्ड्रॉप, राहुल गुप्ता स्क्रैप, शैलेंद्र कुमार शैलू, मिलिंद वार्ष्णेय, लकी बालाजी, लव गुप्ता, तन्मय वार्ष्णेय, भरत गुप्ता, अंकित वार्ष्णेय, अभिषेक जॉर्डन, आशीष राजा, कमल गुप्ता, लकी मनाली, पंकज बोहरे, मनीष मैक्स, सुमित एस.के. , मोहित वार्ष्णेय, हनी बजाज, शुभम कंबल, शेखर वार्ष्णेय गुंजित वार्ष्णेय, योगेश लल्ला आदि रहे। Post navigation नौवीं बार जीती टीम इंडिया ने सैफ चैम्पियनशिप, गोलकीपर गुरप्रीत संधू पेनल्टी शूटआउट में बने दीवार 10वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में पावना ग्रुप के सीईओ स्वप्निल जैन हुए सम्मानित