सेंटर प्वाइंट पर वार्ष्णेय युवा संगठन उदय द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट उदय प्रीमीयर लीग सीज़न 2 के बारे में पत्रकार वार्ता बुलाई गई। मुख्य प्रायोजक होटल गोल्ड ईन लीफ इस टूर्नामेंट में रहेंगे, टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक लवनीश अटल व यश जलाली ने बताया कि टूर्नामेंट में 12 टीम है जो है उदय कैपिटल, उदय चैंपियन, उदय डायमंड, उदय महाकाल वारियर्स, उदय एम एल सी, उदय पावर हिटर, उदय रॉयल्स, उदय सरकोड़ा, उदय स्टील ड्रैगंस, उदय स्टील टायकून, उदय सुपर किंग्स एवं उदय वंदे भारत है।अनुज गुप्ता ने बताया कुल 15 मैच खेले जाएंगे जो कि 28 जून से डीएस डिग्री कॉलेज में आरंभ होंगे। मैच का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी अमित कुमार भट्टे करेंगे। 27 जून को क्रिकेट ड्रेस का अनावरण डीएस डिग्री कॉलेज में सारे स्पॉन्सरो द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर लवनीश अटल, अनुज गुप्ता, यश जलाली, व सुमित साइंटिफिक रहेंगे। सह संयोजक अंकित वार्ष्णेय, पंकज बोहरें जी, अभिषेक जॉर्डन, मनीष मैक्स, आशीष राजा, भरत गुप्ता, सुमित एसके, राजा पी एल, मोहित वार्ष्णेय रहेंगे। अध्यक्ष मिलिंद वार्ष्णेय स्क्रैप, महामंत्री लकी बालाजी, कोषाध्यक्ष लव गुप्ता स्क्रैप उपस्थित रहे।