वार्ष्णेय युवा संगठन उदय द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट उदय प्रीमीयर लीग सीज़न 2 के प्रथम दिन सारे स्पॉन्सर ने डीएस डिग्री कॉलेज के ग्राउंड पर ट्रॉफी का अनावरण किया सारे खिलाड़ियों को टी-शर्ट व पायजामा दिया टूर्नामेंट में 12 टीम है इन सभी टीम के स्पॉन्सर्स और गोल्डन वैट, गोल्डन बॉल, मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द टूर्नामेंट के स्पॉन्सर अमित सर्राफ, सौरभ कैपिटल, मनीष वार्ष्णेय प्रिंटर, एन.पी. ज्वेलर्स, जय स्टील, मुंशीलाल एंड कंपनी, दीपांशु जय दीपक, नितिन वार्ष्णेय, मुकेश शिशु, उमेश सरकोड़ा, डॉ. मोहित वार्ष्णेय, मनोज स्टील, ग्रीन व्यू रिसॉर्ट, संजय गनपत, हैबिटेट बाथरूम फिटिंग और मां कालका स्टील ट्रेडर्स ,सुमित एस. के. इवेंट, लकी बालाजी मौजूद रहे इन सभी ने अपनी अपनी टीम का उत्साहवर्धन किया आज मुख्य रूप से राहुल गुप्ता स्क्रैप, मिलिंद वार्ष्णेय स्क्रैप, लकी बालाजी, लव गुप्ता, अंकित वार्ष्णेय, लवनीश अटल, अनुज गुप्ता, यश जलाली, सुमित साइंटिफिक , पंकज बोहरें जी, अभिषेक जॉर्डन, मनीष मैक्स, आशीष राजा, भरत गुप्ता, सुमित एसके, राजा पी एल, मोहित वार्ष्णेय, दीपांशु वार्ष्णेय, मनीष नीलगिरी, योगेश लल्ला, गौरांग वार्ष्णेय, ऐश्वर्य दीप, रजत लॉक, उपस्थित रहे।