वार्ष्णेय युवा संगठन उदय द्वारा खेल महोत्सव 2024 के अंतर्गत यूपीएल- 3, क्रिकेट टूनामेंट का फाइनल मैच उदय महाकाल व नाइट निंजास के बीच खेला गया । 12 -12 ओवर के मैच में उदय महाकाल ने नाइट निंजास को 8 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल की जीत का स्वाद चखा । नाइट निंजास ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । बल्लेबाजी करने आयी उदय नाइट निंजास के बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 29 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गिर गए पूरी टीम मात्र 98 रनों पर सिमट गई। महाकाल की टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी । 12 ओवर में 99 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाकाल की टीम के आतिशी बल्लेबाज आयुष गुप्ता ने 26 बॉल पर 66 रन की पारी खेली, अनुराग ने 15 और अभिषेक ने 10 रन का योगदान दिया । उदय महाकाल ने निर्धारित 8 ओवर में 2 विकेट खोकर ही 99 रनो का लक्ष्य हासिल किया ।नाइट निंजास की ओर से रजत और कपिल ने 1-1 विकेट लिया । आज के इलेक्ट्रिक प्लेयर नाइट निंजास के खिलाड़ी गौरव गुप्ता रहे। महाकाल टीम की टीम कप्तान मनीष मैक्स, स्पॉन्सर अनुपम वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, उप कप्तान अनुराग, आयुष गुप्ता, आशीष लखन, राहुल, मधुर, शशांक विनायका, अभिषेक, आयुष, नितिन, राम, तुषार नंदन, रोहित, सौरभ रहे।
शानदार अर्धशतक एवं हरफनमौला खेल के लिये आयुष गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया । प्लेयर ऑफ द टूर्नामेण्ट का खिताब भी आयुष गुप्ता को दिया गया। सर्वाधिक रन बनाने पर गोल्डन बैट की ट्राफी सचिन ने अपने नाम की। सर्वाधिक विकेट लेकर तरुण सैमसंग ने गोल्डन बॉल की ट्राफ़ी अपने नाम की। विजेता एवं उपविजेता टीम व खिलाडियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । मुख्य संयोजक लवनीश अटल, यश जलाली, विमल वार्ष्णेय, अनुज जॉली, भरत गुप्ता, अंकित वार्ष्णेय, मनीष नीलगिरी, दया, अनुज वार्ष्णेय, मनीष गुप्ता, मुदित गुप्ता, लकी मलानी, सुमित एसके को सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया। कमेंट्री संदीप घी, कान्हा वार्ष्णेय, राजा पीएल ने की। इस मौके पर सासनी गेट थाना अध्यक्ष विनोद कुमार, मुख्य प्रायोजक अमित कामाख्या, सह प्रायोजक मनीष बिट्टू, अनुपम वार्ष्णेय सज्जू, राहुल गुप्ता स्क्रैप, गौरव गुप्ता एल्ड्राप, शैलू प्रधान, मिलिंद वार्ष्णेय, तन्मय वार्ष्णेय, कमल गुप्ता, लव गुप्ता स्क्रैप, लकी बालाजी, भरत गुप्ता, संदीप नक्षत्र, गौरव सरिया, शैंकी टाइल्स, लकी तनिष्का, पारस गुप्ता, धर्मेंद्र धम्मू आदि मौजूद रहे ।