Spread the love वार्ष्णेय युवा संगठन उदय के तत्वाधान में आयोजित उदय लीग। क्रिकेट टूर्नामेंट VYS UDAY कप सीजन 2 के चौथे दिन उदय रॉयल्स के बीच हुई भिड़ंत में रॉयल्स ने उदय वंदे भारत को 6 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी उदय रॉयल्स की टीम उदय रॉयल्स के गेंदबाज । (2विकेट ) मिलन व मनीष मैक्स (1विकेट ) के आगे बेबस नजर आई और मात्र 98 रन बनाए।जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए उदय रॉयल्स की टीम ने के अतुल 11 गेंदों में 2चौके 3 छक्के की सहायता से बनाए गए 29 रन और मयंक ने 10 बोलों मे 18 रन की पारी की बदौलत मात्र 8.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 98 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।उदय वंदे भारत की ओर से अरुण ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 28 बॉल में 50 रन बनाए।आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का ताज मिलन के सिर पर सजा।राहुल गुप्ता स्क्रैप, अमित सर्राफ, अनुपम सज्जू, गौरव एल्ड्रॉप, शैलेंद्र कुमार शैलु, मिलिंद वार्ष्णेय,लकी बालाजी, लव गुप्ता, लवनीश अटल, अंकित वार्ष्णेय, आशीष राजा, हनी बजाज, संदीप घी, अभिषेक जॉर्डन, सुमित एस.के. मनीष मैक्स, तन्मय वार्ष्णेय, यश जलाली, अनुज गुप्ता, राजा पीएल, मनीष नीलगिरी, कमल गुप्ता, पंकज बोहरे जी, मोहित वार्ष्णेय, आदि मौजूद रहे। Post navigation उदय महाकाल ने उदय सरकोड़ा को 6 विकेट से हराया आर्यव्रत बैंक ने स्वरोजगार मेगा ऋण का कराया प्रचार-प्रसार