वार्ष्णेय युवा संगठन उदय के त्वाधान में डीएस डिग्री कॉलेज में आयोजित उदय प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट VYS UDAY कप सीजन 2 मे उदय सरकोड़ा ने उदय डायमंड को 2 रनों से हराकर बहुत ही रोमांचक जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच रहे सचिन सरकोड़ा ने 38 बोलों मे 84 रन बनाकर और एक विकेट लेकर अपनी टीम को विजई बनाया। विपक्षी टीम उदय डायमंड से अभिषेक ने साहसी 50 रन की पारी खेली लेकिन फिर भी 2 रन से हार स्वीकार करनी पड़ी और अभिषेक इलेक्ट्रिक प्लेयर बने,आज के मुख्य अतिथि डीएस डिग्री कॉलेज के सचिव राजीव अग्रवाल अन्नु और प्रधानाचार्य डॉ मुकेश भारद्वाज द्वारा विजई टीम उदय सरकोड़ा को पुरस्कृत किया गया,आज राहुल गुप्ता स्क्रैप, शैलेंद्र कुमार शैलु, मिलिंद वार्ष्णेय, लकी बालाजी, लव गुप्ता, लवनीश अटल, अंकित वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, आशीष राजा, सुमित एस.के., मनीष मैक्स, तन्मय वार्ष्णेय, यश जलाली, राजा पीएल, मनीष नीलगिरी, कमल गुप्ता, पंकज बोहरे जी, दीपांशु वार्ष्णेय, आदि मौजूद रहे।