Spread the love उदय प्रीमियर लीग सीजन 2 में 6 जुलाई 2023 को दो रोमांचक और निर्णायक मैच खेले गए जिसमें पहले मैच में एम. एल. सी. ने मैच हारा पर फिर भी बेहतर नेट रन रेट की वज़ह से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उदय एम. एल. सी. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 87/5 बनाए जिसमें गोपाल ने नाबाद 29 रन बनाए। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अनुज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच, जो हाई स्कोरींग मुकाबला रहा, में उदय सुपर किंग्स ने उदय रॉयल्स को 20 रनों से हरा कर सेमी-फाइनल मे प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उदय सुपर किंग्स ने 12 ओवर में 162/6 का इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। मैन ऑफ द मैच उदय सुपर किंग्स के वरुण को बनाया गया। आज के मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रमुख रतन जी, विक्रांत, मुकेश बंटी जी, मधुकर आर्य, संदीप रहे। इस मौके पर राहुल गुप्ता स्क्रैप, शैलेंद्र कुमार शैलु, मिलिंद वार्ष्णेय, लकी बालाजी, लव गुप्ता, तन्मय वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, सुमित साइंटिफिक, अनुज गुप्ता, भरत गुप्ता, मनीष मैक्स, मोहित वार्ष्णेय, लकी मनाली, आशीष राजा, कमल गुप्ता, पंकज गुप्ता,आदि उपस्तिथ रहे। Post navigation किसी खास फल की इच्छा के लिए विशेष शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए:ह्रदय रंजन शैलजा ट्रेडर्स ने किया नगर के समाजसेवियों का स्वागत