संस्थापक किरण मोदी द्वारा उद्देन शालनी फेलोशिप की ओर से द्वितीय बैच का चयन शुरू किया गया। जिसके अंतर्गत आईआईएमटी कॉलेज में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें सात स्कूल की लगभग 250 छात्राओं ने भाग लिया। जिसका आयोजन कोऑर्डिनेटर सभा रफीक तथा शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर शालिनी महलवार इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाली समस्त छात्राओं अच्छी शिक्षा का उत्तरदायित्व शालिनी उद्देन फैलोशिप संस्था उठाएगी। इस संस्था का उद्देश्य उन छात्रों को अपना जीवन संवारने का विकल्प मिलेगा जो संसाधनों के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती है।