Spread the love उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार् प्रत्तिनिधि मण्डल अलीगढ महानगर कार्यकारिणी की एक बैठक सतीश माहेश्वरी की अध्यक्षता समर्पण कम्प्लेक्स रेलवेरोड कार्यालय पर हुई। बैठक का संचालन दिनेश कुमार अग्रवाल ने किया। अलीगढ नगर निगम के मेयर पद के चुनाव पर दिनेश चंद्र वार्ष्णेय के प्रस्ताव पर बोलते हुए सतीश माहेश्वरी ने सभी उपस्तिथ कार्यकारिणी सदस्यों से विचार जाने और उद्यमी व्यापारी व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत सिंघल को एक तरफा वोट व सहयोग देने का आवाहन किया।ओपी राठी चेयरमैन ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात ये है कि उद्यमी सिंघल को टिकट दिया उम्मीद है। वे उद्यमियों की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझेंगे व समाधान भी निकलेंगे। श्रीकिशन गुप्ता कोषाध्यक्ष व युवा अध्यक्ष विवेक शर्मा ने सभी उद्यमियो व सदस्यों से वार्ड व मेयर दोनों के लिए भारतीय जनतापार्टी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।बैठक में ओपी राठी चेयरमैन, दिनेश कुमार अग्रवाल, दिनेश चंद्र वार्ष्णेय, मोहम्मद नासिर, अशोक कुमार माहेश्वरी, गर्वित माहेश्वरी, विकास शर्मा,हरिओम अग्रवाल, कारण मित्तल, रितेश माहेश्वरी, आदि मौजूद रहे। Post navigation भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम का आयोजन सेंटर पांइट व्यापार मंडल ने भाजपा के समर्थन में सर्वसमाज की एक सभा की आयोजित