Spread the love
उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार् प्रत्तिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी ने नई दिल्ली में आयोजित GST की नेशनल कान्फरेन्स में प्रतिभाग कर उद्यमियो की
गंभीर समस्या उठाई।कान्फरेन्स की अध्यक्षता संजय कुमार अग्रवाल मेंबर CBIC इन्वेस्टीगेशन ने की । बैठक में मुख्य अतिथि प्रकाश कुमार सीईओ GSTN व अनुपम प्रकाश कमिश्नर सी जी एस टी, रहे।पूरे देश मे स्कुर्टनी के आ रहे नोटिसों पर चिंता व्यक्त करते हुए सतीश मशेश्वरी ने एक SOP जारी करने को कहा जिससे अफसरों की मनमानी न हो। आई टी सी की भयंकर समस्या व नियम मे कमियां उल्लेख कर उन्हें शीघ्र दूर करने को कहा। कमिश्नर श्री प्रकाश कुमार CEO GSTN ने बताया की ट्रिब्यूनल का गठन का काम बहुत तेजी पर है और ये पूर्णतया डीजिटल ही होगा। अनुपम प्रकाश कमिशनर ने जी एस टी के सभी पेंडिंग समस्याओं पर प्रकाश डाला। अंत मे टेक्सेशन कमेटी के चेयरमैन बिमल जैन ने विशेष कर अलीगढ की समस्याओं पर गहनता से प्रकाश डाला। बैठक में अरविंद मिश्रा अडिशनल कमिश्नर, व हाई कोर्ट केकितने ही वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।उत्तर प्रदेश ऊद्योग व्यापार् प्रतिनिधि मंडल से ओपी राठी चेयरमैन, प्रदीप सिंघल संरक्षक, बाय एम झा इस कान्फरेन्स में मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *