
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अलीगढ़ इकाई द्वारा आज मडराक व्यापार मंडल के सहयोग से मडराक के अनिल वाटिका में गरीब एवं बेसहारा लोगों को इस भीषण ठंड में कंबल वितरण उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता के हाथों से कराया गया। इस अवसर पर कमल गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारियों की सेवा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों की जिम्मेदारी भी निभाता है व्यापार मंडल ने करोना में मास्क एवं भोजन वितरण कराया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की जिला इकाई हर वर्ष ठंड के समय गरीब एवं बेसहारा लोगों को कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, रवि मित्तल ,मडराक -अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह , उपाध्यक्ष डॉ शिवकुमार गुप्ता, महामन्त्री प्रकाश वीर सिंह, सुबोध भारद्वाज, डाक्टर साहब सिंह कुशवाहा मनोज राठी सहित काफी संख्या में मडराक के व्यापारी उपस्थित हुए ।