जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि अलीगढ़ मेरी कुंडली में है चक्कर की तरह घूम रहा है और व्यापारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी व्यापारी चोर नहीं है दिल का अच्छा इंसान है जिलाधिकारी ने कहा कि मैं इस व्यापार मंडल के कार्यक्रम में आया हूं आप लोग दो बात मेरी भी मानों एक तो व्यापारी अपनी दुकान के आगे साफ सफाई रखे और दूसरा अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण ना करें ऐसी प्रतिज्ञा करो,आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश युवा महानगर का युवा व्यापारी हुंकार सम्मेलन बहुत ही जोश के साथ जुपिटर लॉज में संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत राकेश अग्रवाल उमा एक्सपोर्ट व अनमोल रतन कोणार्क पाइप द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने की व्यापारी हुंकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह उनके साथ अपर आयुक्त ग्रेड वन राज्य कर डॉक्टर रविंद्र नाथ शुक्ल अपर आयुक्त ग्रेड 2 राज्यकर उदय प्रताप सिंह रहे विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विभव वार्ष्णेय ने सभी नए सदस्यों को संगठन की सदस्यता दिलाई कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने अपने व्यापारी बंधुओं को हुंकार सम्मेलन को सुचारू और अनुशासन से करने के लिए हमारे व्यापारियों को सभी को बधाई दी आज के कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अंकित वार्ष्णेय सह संयोजक मनीष नीलगिरी, सौरभ गुप्ता व सुमित एसके रहे मंच का संचालन एम ए खान गांधी द्वारा किया गया हुंकार सम्मेलन में प्रदीप गंगा, अजय लिथो, हरिकिशन अग्रवाल, अनुपम वार्ष्णेय, सौरभ कैपिटल, मिलिंद वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, कमल गुप्ता, दीपांशु वार्ष्णेय, लखन वार्ष्णेय, संजय खान, लकी बालाजी, मनीष नीलगिरी सुमित एसके सौरभ गुप्ता , संदीप वार्ष्णेय, संस्कार मित्तल, अमन चौहान, हेमंत पचौरी, अमित सक्सेना भरत गुप्ता रहे