Spread the love अलीगढ़ स्थित एक होटल में व्यापार मंडल का भव्य शपथग्रहण समारोह हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने 40 मनोनीत पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। सभी को मनोनयन पत्र देकर एवं पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। प्रदीप गंगा ने कहा कि व्यापार मंडल की आवाज को इतना शक्तिशाली बनाना है कि सरकारी नुमाइंदे भी हमारे सामने आने से पहले नतमस्तक हो। महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए हर संघर्ष में साथ रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला चैयरमेन कालीचरन वार्ष्णेय, महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी, प्रदेश वरिष्ठ मंत्री ई रत्नाकर आर्य, शिवकुमार पाठक , प्रमोद कुमार सिंह, युवा जिला चेयरमैन ठा मुनेश पाल सिंह, युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वाष्र्णेय, गोपाल राजपूत,बबलू सिंह, तारिक खान, अजय लिथो, संगीता वाष्र्णेय,महिला जिलाध्यक्ष प्रीति वाष्र्णेय, प्रिया सिंह चौहान, निगहत परवीन, प्रदीप कूलर, शंकर लाल वाष्र्णेय, जितेन्द्र कुमार, राहुल मित्तल, विपिन कुमार, पप्पू माहौर, पुष्पेंद्र वाष्र्णेय, वीरेंद्र चौधरी, हेमंत वालाजी, दुष्यंत राजपूत,राहूल ऐजिंल आदि व्यापारी मौजूद रहे । Post navigation वार्ष्णेय युवा संगठन उदय के अध्यक्ष मिलिंद वार्ष्णेय व महामंत्री लकी बालाजी बने एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन