इस तपती गर्मी से राहत के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा महानगर इकाई द्वारा रविवार को सायं 5:30 बजे से पूल पार्टी का आयोजन किया गया। पूल पार्टी का आयोजन मथुरा रोड स्थित मरीन लैंड पूल पर किया गया। पूल पार्टी के पश्चात लजीज व्यंजन का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य संयोजक की भूमिका में कमल गुप्ता, आशीष वार्ष्णेय लखन रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष सौरभ गुप्ता कैपिटल, वरिष्ठ महामंत्री मिलिंद वार्ष्णेय, महामंत्री अंकित वार्ष्णेय, मनीष गुप्ता, गुंजित वार्ष्णेय, मनीष नीलगिरी, अनुपम सज्जू, विवेक वार्ष्णेय, संजय खान, गौरव माहेश्वरी, हेमंत पचौरी, आशीष कुमार, पंकज वार्ष्णेय, यश जलाली, लकी बालाजी, भरत गुप्ता, दीपांशु वार्ष्णेय, मनीष मैक्स, राजा पीएल, शशांक वार्ष्णेय, अंकुश गोयल, लक्षण सर्राफ, रजत मित्तल, सुमित बालाजी, विकास गुप्ता, आदि रहे