Spread the love उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र अलीगढ़ की एक बैठक होटल द कोल बारहद्वारी पर जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि विगत दस वर्षों से इतना बड़ा भव्य आयोजन व्यापार मंडल का नहीं देखा। आप सभी पदाधिकारियों ने जो मेंरे साथ मिलकर व्यापारियों को जोड़ने का कार्य किया है जो एक सराहनीय कार्य है। अलीगढ़ के इतिहास में व्यापारी स्वाभिमान की नई ऊंचाईयों को छूएगा। प्रदीप गंगा ने सम्मेलन में सहयोगी रहे जिला चैयरमेन कालीचरन वार्ष्णेय, जिला महामंत्री संजीव अग्रवाल, युवा प्रदेश वरिष्ठ मंत्री मुनेश पाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अनिल वसंल,युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वाष्र्णेय, युवा महानगर अध्यक्ष सोरभ कैपिटल मुकेश वर्मा, प्रदीप कूलर सहित सम्मेलन को भव्यता देने में लगे रहे पदाधिकारियों का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी ने कहा कि जिला व महानगर के व्यापारियों की हजारों की तादाद में सम्मेलन में एकत्रित होना निश्चित तौर पर व्यापारी एकजुटता को मजबूती प्रदान करेंगा। व्यापार मंडल द्वारा सक्रिय पदाधिकारियों का सम्मान किए जाने से पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन हुआ है। इस अवसर पर जिला महामंत्री शिव कुमार पाठक, आशुतोष वार्ष्णेय एड, उमेश गौड़, प्रदीप कूलर, यश कुमार वावा,यतीश वार्ष्णेय, सन्तोष डिव्वा, वीरेश वार्ष्णेय, गिरीश वार्ष्णेय, मनोज कश्यप, अरून गोयल, अजय शर्मा, संजीव गुप्ता, सजंय अग्रवाल, आर के सिंह, प्रवेश कुमार, विपिन कुमार, सजींव सांवरिया, अनिल पचौरी, मुकेश गुप्ता, शंकरलाल वाष्णेय, विनोद गुप्ता, पुनीत अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित थे। Post navigation महाराजा अग्रसेन समिति रजि0 द्वारा ओजोन सिटी क्लब में पूल पार्टी का हुआ आयोजन नगर पंचायत मडराक के क्षेत्र मईनाथ के पंचायत घर पर मोटे अनाजों के सेवन की सलाह दी