Spread the love उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई की एक बैठक प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं जीएसटी की खामियों पर चर्चा हुई इस अवसर पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता ने कहा ऑनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। 23 जुलाई को हाथरस में आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में ऑनलाइन ट्रेडिंग को लेकर निर्णय लिया जाएगा तथा वृहद आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। कमल गुप्ता ने कहा ईडी द्वारा व्यापारियों को अपने दायरे में लिए जाने का व्यापार मंडल कड़ा विरोध करता है। व्यापारी समाज देश और प्रदेश को विभिन्न प्रकार के करों का भुगतान करके देश और प्रदेश को चलाने का काम करता है। व्यापारियों पर आयकर, जीएसटी, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, बाट माप विभाग ,नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम की जांच व छापे आए दिन होते रहते हैं। जिससे व्यापारी बहुत दुखी रहता है। व्यापार मंडल सरकार से मांग करता है कि विभाग को व्यापारियों से दूर रखा जाए। इस बैठक में अशोक कुमार प्रदेश संगठन मंत्री, प्रमोद कुमार जिला प्रभारी, वीरेंद्र कुमार जिला कोषाध्यक्ष, सुरेश लोधी जिला महामंत्री ,अंशुल तोमर युवा जिला अध्यक्ष ,अरुण गुप्ता युवा जिला महामंत्री ,जयप्रकाश गुप्ता, राजेश गुप्ता ,रवी मित्तल, हिमांशु गुप्ता, राहुल गुप्ता ,नीलकमल राजीव सिंघल ,शैलेंद्र अग्रवाल, विपिन कुमार, उमेश गुप्ता, अशोक अग्रवाल ,सत्यप्रकाश, वैभव अग्रवाल ,मोहित खत्री, रोहित मित्तल ,अजय शर्मा ,बृजेश तोमर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चंद्रपाल वर्मा ,जे पी सारस्वत, ओमप्रकाश सिंह ,रामवीर सिंह, सतीश शर्मा ,कृष्ण कुमार इत्यादि व्यापारी उपस्थित थे। Post navigation लैण्ड एण्ड गार्डन विभाग द्वारा ज्वार की फसल की 22 जुलाई को नीलामी अलीगढ़ कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन ने अध्यक्ष शैलेंन्द्र सिंह को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया