उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला युवा शाखा महानगर अलीगढ़ ने एक ज्ञापन जिला युवा शाखा अध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्रीय प्रबंधक सतेंद्र वर्मा रोडवेज डिपो सुरक्षा बिहार अलीगढ़ को सौंपा। ज्ञापन में मसूदाबाद बस स्टैंड पर पिछले 30 वर्षों से गरीब लोग रेडी ढकेल लगा कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। विभाग की मिली भगत से कुछ लोगों की ढकेल हटा कर उनकी रोजी रोटी छीन ली है। आपको 15 दिन पूर्व भी इसकी सूचना दी गई थी आपके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई। आपको पुनः ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है कि जो गरीब लोगों की ढकेल हटाई गई हैं उनको पुनःस्थापित करने की अपील करते हैं। अगर आपके द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया तो व्यापार मंडल आंदोलन करने को विवश होगा। इस मौके पर जिला मंत्री अमित शर्मा, दिनेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष नईम खान, सुनील कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे।