उप्र उद्योग व्यापार मंडल जिला युवा शाखा द्वारा शनिवार को आवास विकास कॉलोनी झूलेलाल पार्क मसूदाबाद में युवा शाखा द्वारा 5 पौधे लगाए गए। शाखा के जिला अध्यक्ष हेमंत गर्ग ने कहा व्यापार मंडल द्वारा यह लक्ष्य निर्धारित हुआ है कि हर हफ्ते पांच पौधे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संस्था द्वारा लगाए जाएंगे और उनकी देखरेख संस्था करेगी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी सपना है कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हर शहर को ग्रीन क्लीन बनाना है। अपना शहर अलीगढ़ भी ग्रीन सिटी क्लीन सिटी हो यह बीड़ा व्यापार मंडल ने उठाया है। साथ ही शहर में जिन पार्कों की स्थिति बदहाल है उसमें व्यापार मंडल जाकर पौधे लगवाएगा और उनकी देखरेख करेगा। इस मौके पर संस्था के महामंत्री अमित शर्मा,दिनेश अग्रवाल,क्षेत्र के पार्षद पुत्र सौरव वार्ष्णेय,प्रफुल्ल मल्होत्रा,सुनील कुमार,नईम खान, इसरार भाई आशु खान आदि लोग मौजूद थे।