एक ओर जहां नगर निगम शहर को स्मार्ट बनाने में जुटा हुआ है वहीं,दूसरी ओर डीएम आवास के बराबर की कॉलोनी लेखराज नगर (सेंटर पॉइंट)में नागरिक उफनते सीवरेज के गंदे पानी से परेशान हो चुके हैं।मामला नगरायुक्त सहित नगर निगम के अन्य अधिकारियों के संज्ञान में है,लेकिन गुरुद्वारा बैकुंठ नगर के सामने सीवर लाईन के बंद होने का हवाला देकर बार- बार इतिश्री कर ली जाती है। मानव उपकार संस्था के चेयरमैन पंकज धीरज ने बताया है कि विगत 19 नबम्बर से उन्होंने स्वयं लिखित शिकायत करने के साथ कई बार अधिकारियों से बात की है,अन्य क्षेत्रीय नागरिक भी कई बार शिकायतें कर चुके हैं। मगर इस गंभीर समस्या के हल पर किसी का ध्यान नही है।सामाजिक कार्यकर्ता पंकज धीरज ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि नगरायुक्त के आदेशों को जलकल विभाग के अधिकारी दरकिनार कर नागरिक समस्याओं को हल करने से परहेज़ कर रहे हैं।इस संबंध में अतिशीघ्र मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व नगरायुक्त से मिला जाएगा।