Spread the love नगर के व्यावसायिक मार्केट उमरावगंज में पिछले कई वर्षों से महिला शौचालय की जनता की मांग चली आ रही थी। जिससे बाजार में आने वाली महिलाओं एवं ग्रामीण जनता को काफी परेशानी सामना करना पड़ा रहा था। अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी द्वार नगर की जनता एवं व्यापारियों की मांग देखते हुए नगर पालिका कार्यालय के नीचे वाणिज्य मार्केट में पिंक महिला शौचालय का निर्माण कराया गया जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा सभासद संजय खान के साथ संयुक्त रूप से किया गया। अधिशासी अधिकारी द्वारा कहा गया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा घर-घर शौचालय बनवा कर देश को खुले में शौच मुक्त बनाकर महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा में किए गए कार्य से ही प्रेरणा लेकर नगर पालिका द्वारा यह शौचालय निर्मित कराया गया है। इस शौचालय में महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन भी लगवाई गई है। इस अवसर पर स्थानीय व्यापारी एवं भारतीय स्टेट बैंक जन सेवा केंद्र की संचालिका गीता देवी सहित मार्केट के सभी दुकानदार मौजूद रहे। Post navigation इनरव्हील क्लब के अधिष्ठापन समारोह में आरती श्रीवास्तव क्लब की चुनी गईं अध्यक्षा आगरा के 40 गांव व 12 कॉलोनियों में भरा यमुना का पानी