Spread the love
उ.प्र कृषि निर्देशक ने क्वार्सी फार्म में लोधा के राजकीय कृषि बीज भण्डार में आयोजित पीएम किसान शिविर का निरीक्षण किया। उप कृषि निदेशक ने जनपद के समस्त कृषक भाईयों को सूचित किया है कि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा 14 वीं किस्त प्राप्त करने के लिए भूमि अंकन एवं बैंक खाते को आधार से लिंक किये जाने के साथ-साथ ई.-के.वाई.सी. कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। आगामी किस्तें आधार सम्बन्धित गेट वे पेमेण्ट से ही भुगतान की जायेंगी। वर्तमान में कृषकों की अवशेष समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन के निर्देशानुसार 24 जून से विकास खण्ड स्तरीय राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर पी0एम0 किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कृषक भाईयों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने अभिलेख आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं खतौनी ले जाकर अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर अपनी समस्याओं का समाधान करायें। उन्होंने नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी लोधा प्रताप सिंह को निर्देशित किया कि किसान सम्मान निधि योजना में समस्या निस्तारण के लिए आ रहे किसान भाईयों को आवश्यक अभिलेख व प्रपत्रों की समुचित जानकारी दी जाए ताकि वह शिविर में अपना डाटा संशोधित करा सकें। निरीक्षण के दौरान एडीओ कृषि विजय सिंह, टीएसी सुभाष कुमार, लेखपाल आशीष कुमार, डाक विभाग से शीलेन्द्र कुमार, सीएससी से ललित गुप्ता, मनीष गुप्ता समेत कृषि विभाग से मुकेश कुमार, अमर सिंह एवं शैलेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *