Spread the love
उ.प्र. टैक्सबार एसोसिएशन (रजि.) लखनऊ के अध्यक्ष सौरभ सिंह गहलौत एडवोकेट एवं महासचिव रमेश प्रसाद जैसवाल एडवोकेट द्वारा अधिवक्ता समाज के प्रति लग्नता एवं जुझारूता को देखते हुए अलीगढ़ टैक्सबार एसोसिएशन (रजि.) के संरक्षक गिर्राज किशोर गुप्ता एडवोकेट को (इनक्वायरी कमैटी) का प्रान्तीय चेयरमैन दसवीं बार बनाया गया है जो पूरे प्रदेश के 77 जिलों से सम्बन्धित कार्यों का जाँच कमैटी हेतु जनहित मैं निवारण करने का दायित्व सौंपा गया है।जीएसटी एडवोकेट ग्रुप ऑफ लीजेण्ड की एक सभा एक रेस्टोरेन्ट समद रोड़, अलीगढ़ पर हुई, जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने दसवीं बार प्रान्तीय चेयरमैन (इं.क.) गिर्राज किशोर गुप्ता एड0 के नियुक्त होने पर फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। गिर्राज किशोर गुप्ता जीएसटी एडवोकेट ग्रुप ऑफ लीजेण्ड के संरक्षक भी है तथा अलीगढ़ टैक्सबार एसोसिएशन के 17वीं बार अध्यक्ष भी रहे है। गिर्राज किशोर गुप्ता एड0 ने कहा कि उ.प्र. टैक्सबार एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष सौरभ सिंह गहलौत, लखनऊ एवं प्रान्तीय महासचिव रमेश प्रसाद जैसवाल एड0 (बनारस) का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाऐं दी है और टैक्सबार के समस्त अधिवक्ता भाईयों का स्नेह व प्यार के लिये हमेशा अधिवक्ता हित में कार्य करूँगा।कार्यक्रम का संचालन अनिलराज गुप्ता एड. ( जनसम्पर्क अधिकारी) द्वारा किया।स्वागत व हर्ष व्यक्त करने वाले एडवोकेट किशोर कुमार, डा. नवीन सक्सैना, योगेन्द्र गुप्ता, निकुंज माथुर, मनोज गुप्ता, राजमुकुट वार्ष्णेय, आशुतोष वार्ष्णेय, रूचि वार्ष्णेय, लोकेन्द्र शर्मा, कपिल मिश्रा, सुभाष चन्द्र गुप्ता, अनिलराज गुप्ता, मुकेश सक्सैना, एम.पी. भारद्वाज, संगीता वार्ष्णेय, आर. के. गुप्ता, अरूण माथुर, प्रमोद जलाली, चन्द्र शेखर शर्मा, सुधांशु वार्ष्णेय व श्याम गुप्ता (राजकमल), शंकर भारद्वाज आदि थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *