संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा-2022 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के आठ छात्रों का चयन भूविज्ञानी और जलभूविज्ञानी के पदों पर हुआ है।
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में काम करने के लिए भूवैज्ञानिकों के रूप में चुने गए छात्रों में मुहम्मद तनवीर अहमद (ऑल इंडिया रैंक 10), अल्मास अफरीन (ऑल इंडिया रैंक 24), मुहम्मद साजिद (ऑल इंडिया रैंक 41), मुहम्मद आतिफ रजा (ऑल इंडिया रैंक 48), गुलाम आसिफ (ऑल इंडिया रैंक 51), और अबुजार कमाल (ऑल इंडिया रैंक 76) हैं।
इनके अलावा केंद्रीय भूजल बोर्ड में हाइड्रोजियोलॉजिस्ट के पद पर रमेश मेहदी (ऑल इंडिया रैंक 5) और मसरुल इस्लाम का चयन हुआ है।
विभाग के अध्यक्ष प्रो कंवर फरहीम खान ने चयनित छात्रों को बधाई दी है।