अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इस्लामिक स्टडीज विभाग में कार्यरत मोहम्मद बदरुज्जमां खान को विभाग में उनके उत्कृष्ट कार्य, योगदान और और उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर की धर्मपत्नी डॉक्टर हमीदा तारिक ने अपने कर कमलों द्वारा सम्मानित किया। इस अवसर पर इस्लामिक स्टडीज विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल हामिद फाजिली ने बदरुज्जमां खान के उत्कृष्ट कार्य और कार्य के प्रति समर्पण, प्रतिबद्धता की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ बिलाल अहमद और डॉक्टर एजाज अहमद के अलावा विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।