Spread the love
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा चलाये गए एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव में, वाणिज्य और प्रबंधन संकायों के 48 स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को भारत के बेहतरीन वैश्विक अनुसंधान संगठनों में से एक, प्रेडिको ग्लोबल रिसर्च (प्रा) लिमिटेड द्वारा इंटर्न के रूप में चयनित किया गया है।प्रबंधन संकाय से चयनित छात्रों में मोहम्मद नबील, फरहान जकी, सोनल अग्रवाल, मोहम्मद अमान, सुहैल, छवि गर्ग, जबीहुल हक, नकुल गुप्ता, ऋषभ कुमार सिंह, मोहम्मद अरिश खान, अनुपम कुमारी, अहद शकील, मोहम्मद अरीब, सुहाना बेगम, एमडी नाजिम, मोहम्मद अरमान आरिफ, उजमा जमाल शामिल हैं। जबकि वाणिज्य संकाय के छात्रों में रिदा फातिमा, इरम फातिमा, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद हुजैफा खान, सिब्ते जाफर, झलक वार्ष्णेय, तस्मिया शेख, मनाल तहसीन मलिक, याह्या खान, मोहम्मद उवैस खान, नाशरा शमीम, मोहम्मद फैज लतीफ, इनामुल्लाह खान, अशद अहमद, शाह फैसल, आशीष कुमार, शाहिद कुरैशी, खुदाइब अहमद, मोहम्मद अरसलान, साहिल खान, अब्दुल कादिर, कुलसुम रऊफ, एमडी बिलाल जफर, समन परवेज, रिजवान खान, मोहम्मद अरशद जमाल, अभिषेक बजाज, यश बघेल, अरिश गोहर, मोहम्मद नबील शम्सी और फ़राज़ खान शामिल हैं।ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर साद हमीद ने बताया कि चयनित इंटर्न रिसर्च एंड बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट की हैसियत से काम करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *