एएमयू गेम्स कमेटी के जिमखाना क्लब द्वारा आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत नर्सरी कक्षा से दसवीं तक के छात्र एवं छात्राओं का 20 दिवसीय समर कैंप बैडमिंटन का शुभारंभ एएमयू बैडमिंटन हॉल में किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान, आईपीएस ने फीता काटा। शिविर के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर और बैडमिंटन खेल कर बैडमिंटन शिविर का उद्घाटन किया। बैडमिंटन के इस शिविर में अलीगढ़ जनपद के तीन दर्जन से अधिक स्कूलों के छात्र एवं छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। बालिकाओं के अभ्यास के लिए महिला प्रशिक्षक अफशां एवं बालकों के लिए यूनिवर्सिटी प्रशिक्षक खुसरो मारूफ़ द्वारा प्रतिदिन प्रातः 7:00 से 10:00 तक ट्रेनिंग दी जाएगी। पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत एएमयू रजिस्ट्रार का स्वागत करते हुए गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सैयद अमजद अली रिजवी एवं जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉ जमील अहमद ने संयुक्त रूप से पौध भेंट कर किया।