Spread the love अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी में खेल उपनिदेशक फिजिकल हेल्थ एंड स्पोर्ट्स एजुकेशन अनीस उर रहमान खान के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खेल प्रशिक्षकों एवं गेम्स कमेटी के कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण बचाने तथा खेल प्रशिक्षकों ने पांच-पांच फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ ली। इसी क्रम में एएमयू क्रिकेट प्रशिक्षक डॉ. फैसल शेरवानी ने आम का पौधा तथा खेल उपनिदेशक अनीस उर रहमान खान ने अमरूद का पौधा का पौध रोपण कर गेम्स कमेटी में फलदार पेड़ लगाने का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गेम्स कमेटी के कर्मचारियों सहित बैडमिंटन प्रशिक्षक खुसरो मारूफ, घुड़सवार प्रशिक्षक मोहम्मद इमरान शिबली ,स्विमिंग प्रशिक्षक सोहेल फारुकी, एथलेटिक्स प्रशिक्षक मोहम्मद रियाज, फुटबॉल प्रशिक्षक सैयद तुफ़ैल उर रहमान , वालीबॉल प्रशिक्षक सरदार हुसैन, पर्वतारोहण प्रशिक्षक मोहम्मद शहाब खान, स्केटिंग प्रशिक्षक अली अकबर, टेबल टेनिस प्रशिक्षक मोहम्मद नावेद ,कुश्ती प्रशिक्षक राकेश चौधरी सहित हामिद अली, सरफराज खान आदि लोग उपस्थित थे। Post navigation विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधा रोपण वार्ष्णेय लायंस ने किया फाइनल में प्रवेश