अलीगढ़। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एएमयू सर्किल के पास छात्रा से हुई लूट में रविवार को पुलिस ने लुटेरे को दबोच लिया है। लुटेरे के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है। सोमवार को पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया।
बता दें कि नई दिल्ली निवासी इला पुत्री जमाल एएमयू की छात्रा हैं। बीते 28 दिसंबर को वह एएमयू सर्किल होते हुए घर लौट रही थीं। तभी पीछे से बाइक सवार दो लुटेरे आ गए। लुटेरे इल के हाथ में लगे मोबाइल को लूटकर भाग गए थे। तभी से पुलिस लुटेरों की तलाश में लगी थी। रविवार की रात नौरंगीलाल इंटर कालेज के पास से मुखविर की सूचना पर एक लुटेरे को दबोच लिया। आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान विक्रम पुत्र सर्वेश निवासी नई बस्ती पवसरा कासगंज के रूप में दी है। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि फरार साथी की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।