Spread the love

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के सिंथेटिक मैदान पर फाइनल मुकाबले में एएमयू ने गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराकर चैंपियनशिप जीती। मैच में एएमयू के वाशु, अजीम और कप्तान मोहम्मद सैफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल किए। दर्शकों का उत्साह बढ़ाने कुलपति प्रो. नाईमा खातून भी मैच देखने पहुंचीं। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को 3-2 से हराया। एलपीयू की ओर से गुरुजोत सिंह और गोविंद पटेल ने अहम गोल किए। पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज और अन्य अतिथियों ने विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की। कार्यक्रम का आयोजन एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सय्यद अमजद अली रिजवी और आयोजन सचिव प्रो. गुलाम सरवर हाशमी ने किया। अंपायर और आयोजन टीम को भी सम्मानित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *